क्या हम 220v के बल्ब को 11000 वोल्टेज में चला सकते हैं ?
अगर मैं इसका उत्तर एक शब्द में दूं तो ' हां ' हम बिल्कुल चला सकते हैं, पर यह कैसे होगा आइए समझते हैं ।
इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं । आपने देखा होगा कि कोई इलेक्ट्रीशियन अगर किसी थ्री फेस लाइन यानी लगभग 440 बोल्ट कि टेस्टिंग किसी लाइट बल्ब की सहायता से करता है तो वह 2 बल्बों का उपयोग करता है । यह दोनों बल्ब आपस में सीरीज मेथड से जुड़े होते हैं । होता यूं है कि जब 440 बोल्ट इन बल्बों से होकर गुजरती है तो ऐसे में अगर एक बल्ब की छमता 220 वोल्ट है तो इन दोनों बल्बों की कुल क्षमता 440 वोल्ट हो जाएगी जिससे बल्ब बिना किसी नुकसान के जल जाती हैं ।सीरीज कनेक्शन मेथड
यह पूरा खेल दोस्तों बल्बों को जोड़ने के क्रम से है, इसीलिए दोस्तों में आपने देखा होगा दिवाली में उपयोग किए जाने वालों के झालर की लाइटें जिसमें एक बल्ब की छमता मात्र कुछ वोल्ट की होती है परंतु सीरीज कनेक्शन की वजह से यह 220 वोल्ट में भी आसानी से चलने लगते हैं ।
अब आ जाते हैं हमारे मेन टॉपिक की ओर कि हम 220 वोल्ट के बल्ब को 11000 वोल्ट में कैसे चला सकते हैं ?
तरीका वही है सीरीज कनेक्शन, पर कितने बल्बों को जोड़कर हम 11000 वोल्ट में चला सकते हैं ?
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस मेन बोल्ट को बल्ब के बोल्ट से भाग कर दें । जैसे -
11000 / 220 = 50
यानी अगर हम 11000 वोल्ट से बल्ब जलाना चाहते हैं तो हमें कम से कम 50 बल्बों की आवश्यकता होगी ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon