गाड़ियों में लिखे 1.2L, 1.5L, 1.8L जैसे शब्दों का या मतलब होता है ?
![]() |
engine capacity show in litter |
दरअसल दोस्तों यह नंबर कार या बाइक के कंपनी या मैन्युफैक्चर द्वारा इंजन की कैपेसिटी दर्शाने के लिए लिखा जाता है । कंपनी द्वारा इन नंबरों को हमेशा लीटर में दर्शाया जाता है । यहां इन नंबरों के बगल में लिखे " L " शब्द का मतलब " लिटर " ही है ।
पर इनसे हमें इंजन भी कैपेसिटी का पता कैसे चलता है ?
इन नंबरों से हमें गाड़ी में उपयोग किए गए इंजन के CC के बारे में पता चलता है । जैसे अगर किसी गाड़ी में 1.2L लिखा है तो उस गाड़ी में उपयोग किए गया इंजन 1200 cc का होगा । किसी भी इंजन का cc निकालने के लिए आपको दर्शाए गए नंबर में 1000 का गुणा करना होता है । उदाहरण के लिए हम ऊपर बताए गए नंबर्स को ही लेते हैं जैसे
- 1.2 L × 1000
- 1200 cc ( L = cc )
पर दोस्तों यहां एक बात और जानने वाली है यह है कि कंपनी द्वारा हमेशा इंजन की कैपेसिटी को एग्जैक्ट बताया नहीं जाता । कंपनी इन्हें हमेशा राउंड फिगर में ही बताती है । जैसे सुजुकी डिजायर में लगाया गया 1.2 लीटर का इंजन एग्जैक्ट 1200 cc का नहीं होता । कंपनी द्वारा इसमें 1197 cc का ही इंजन लगाया जाता है । उसी प्रकार महिंद्रा बोलेरो में लगा 1.5 लीटर का इंजन 1498 cc का होता है । यह बात बाइकों के इंजनों में भी लागू होती है ।
यहां भी बाइको में लिखे गए इंजन की cc एग्जैक्ट नहीं होता बल्कि बताए गए cc से थोड़ा कम ही होता है ।
उदाहरण के लिए आप रॉयल इनफील्ड को ही ले लीजिए कंपनी इसे 350cc बोलकर सेल करती है पर वास्तविक में इंजन की कैपेसिटी 346cc ही होती है । उसी प्रकार आप अन्य बाइको में भी यह चीज देख सकते हैं । वैसे देखा जाए दोस्तों इंजन की कैपेसिटी में वैसे कोई खास फर्क नहीं होता, पर ' हां ' फर्क थोड़ा ही सही पर होता तो है ।
इंजन की कैपेसिटी की सही जानकारी के लिए आप बाइक या कार के यूजर मैन्युअल या फिर RC ( registration certificate ) को देख सकते हैं ।
उम्मीद है दोस्तों की अब आप यह समझ गए होंगे कि आखिर कार या बाइक में लिखे इन नंबरों का सही मतलब क्या है । दोस्तों अगर आपको यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप ऐसे ही और रोचक जानकारीयों के लिए आप हमारे ब्लॉग को टेलीग्राम में ज्वाइन कर सकते हैं । टेलीग्राम का लिंक आपको हमारे about us पेज में मिल जाएगा । इसके अलावा दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं । धन्यवाद ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon